गंगापार, नवम्बर 21 -- बीआरसी जसरा में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत मीना मंच तथा पावर एंजिल सशक्तिकरण की दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को संपन्न हुई। नेतृत्व क्षमता तथा जीवन कौशल शिक्षा विकसित करने तथा सेल्फ एस्टीम के क्रियान्वयन के लिए राज्य परियोजना विभाग समग्र शिक्षा के तत्वावधान में संदर्भदाता रमेंद्र कुमार सक्सेना तथा आभा रानी श्रीवास्तव ने सुगमकर्ताओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में कुल 46 सुगमकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर राज्य परियोजना विभाग समग्र शिक्षा से यूनीसेफ से मो कमर ने ऑनलाइन उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया एवं बीईओ जसरा अखिलेश वर्मा ने सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...