चाईबासा, अगस्त 20 -- चाईबासा। चाईबासा नगर परिषद के प्रशासक ने बताया है कि चाईबासा नगर परिषद अवस्थित गाँधी मैदान में मीना बाजार का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा गाँधी मैदान में आयोजित मीना बाजार के वाहन पार्किंग का बन्दोबस्ती नहीं किया गया है। बन्दोबस्ती नही होने के कारण किसी भी तरह के वाहन पार्किंग से संबंधित वसूली पूर्ण रूप से अवैध है। उन्होंने कहा है कि किसी भी नगरवासी जो साईकिल,दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन का प्रयोग करते है और मीना बाजार का लाभ लेने के क्रम में वाहन पार्किंग दिये है, वो नगर वासी नगर परिषद कार्यालय अथवा सदर थाना में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही वैसे नगर वासी जो मीना बाजार मेले का लाभ लेना चाहते है और इस क्रम में उनसे वाहन पार्किंग की माँग की जाती है तो वैसे नगर वासी भी नगर परिषद कार्यालय एवं अथवा सदर थान...