बगहा, नवम्बर 26 -- बेतिया, हन्दिुस्तान संवाददाता । नगर पुलिस की टीम ने मीना बाजार के एक दुकान में छापेमारी कर बड़ी संख्या में धारदार घातक हथियार बरामद किया है। पुलिस की छापेमारी के दौरान दुकानदार बसवरिया निवासी अफरोज खान दुकान छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भारी मात्रा में धारदार हथियार जब्त हुए हैं। इस मामले में दारोगा प्रदीप कुमार की शिकायत पर बसवरिया निवासी अफरोज खान के विरूद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया जा रहा हैं। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह नगर थाना के इंस्पेक्टर नितिन कुमार, दारोगा प्रदीप कुमार ने पुलिस बल व क्यूआरटी टीम के साथ मीना बाजार में छापेमारी की। इस दौरान नगर के बसवरिया निवासी अफरोज खान के दुकान से द...