पिथौरागढ़, फरवरी 18 -- पिथौरागढ़। डीडीहाट भांतड़ निवासी डॉ. मीना उपाध्याय (27) का पहले ही प्रयास में उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) पद पर हुआ है। मीना ने बताया कि सहायक प्राध्यापक की परीक्षा में इतिहास विषय में उन्हें प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा डीडीहाट में होने के बाद उच्च शिक्षा एलएसएम कैंपस से हुई। बचपन से ही मैधावी रही मीना ने पीएचडी भी की है। मीना ने अपनी सफलता का श्रेय पिता आनन्द बल्लभ उपाध्याय और माता ललिता उपाध्याय के साथ ही सरोज वर्मा को दिया है। मीना के चयन हो पर तरुण उपाध्याय, हेमा उपाध्याय, जीवन पंत, पूजा पंत, रजनी आदि लोगों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...