मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मीनापुर। पुरैनियां गांव में वज्रपात से घर में बैठी महिला अनीता देवी (35) आंशिक रूप से झुलस गई। उसे मीनापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. नायर एकबाल ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है। उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पड़ोसी नंदू सहनी ने बताया कि दोपहर बाद करीब तीन बजे महिला घर में बैठी थी। इसी दौरान वह ठनका की चपेट में आ गई। उसके घर के एस्बेस्टस में दरार आ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...