मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मीनापुर। खेमाईपट्टी मध्य विद्यालय में शनिवार की शाम उपविकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में चौपाल लगाई गई। उन्होंने कहा कि शून्य से 15 वर्ष के बच्चों में एईएस की संभावना रहती है। मीनापुर में अभी तक दो बच्चो में एईएस के लक्षण मिले हैं। अभिभावकों से कहा कि एईएस के लक्षण दिखने पर पहले बच्चे को खिलाएं, फिर अस्पताल लेकर जाएं। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, जीविका की डीपीओ अभिलाषा कुमारी, डीपीएम रेहान अहमद, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...