मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई। मीनापुर हाईस्कूल में मंच बनाया गया है। शनिवार को एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश नेताओं का जुटान होगा। इससे पहले आठ तारीख को बारिश की वजह से सम्मेलन स्थगित करना पड़ा था। बीजेपी नेता अजय कुमार और जदयू नेता मनोज कुमार व पंकज किशोर पप्पू ने ने बताया कि सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए गांवों में प्रचार-प्रसार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...