मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मीनापुर,हिन्दुस्तान संवाददाता मीनापुर पोस्ट ऑफिस में रविवार की रात चोरों ने ग्रिल काटकर चोरी का प्रयास किया। उप डाकपाल उपेंद्र चौधरी ने बताया कि सोमवार की सुबह कार्यालय पहुंचा तो देखा कि सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। सूचना पर पहुंचे डिप्टी सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार, इंस्पेक्टर उदयनारायण चौधरी और मणिंद्र कुमार ने जांच की। मामले को लेकर उप डाकपाल ने थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...