मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मीनापुर। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाया गया। नौ करबला पर 65 ताजिया का मिलान हुआ। खेमाईपट्टी के करबला पर प्रशासन की मौजूदगी में सबसे अधिक ताजिया का मिलान हुआ। सैयद इमाम हुसैन और सैयद असगर हुसैन ने बताया कि इस्लाम को मानने वाले जंजीरी मातम कर हुसैन की शहादत को याद किया। बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि विधि व्यवस्था के लिए प्रखंड में 13 दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...