मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मीनापुर। नगर पंचायत सभागार में शनिवार को मुख्य पार्षद पूनम देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक हुई। इसमें 63.2 करोड़ रुपये की करीब दस योजना का प्रस्ताव लिया गया। बैठक के दौरान नगर पंचायत के चौक चौराहों स्टैंड जलमीनार बनाने और पीसीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव लिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी जुबी हयात ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स लगाने की स्वीकृति मिल गई है। पहले की लंबित योजनाओं को पूर्ण करने और नलजल को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक मुन्ना यादव, उपमुख्य पार्षद विनोद पासबान, अर्जुन गुप्ता, संजीव कुमार, सैयद असगर इमाम, आमोद कुमार, मो. इकबाल, पूजा कुमारी, आरती कुमारी और मालती देवी मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...