मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर/मीनापुर। धरमपुर मध्य विद्यालय के एचएम संजय कुमार को नशे में झंडा फहराते रामपुरहरि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर में अल्कोहल की पुष्टि हुई है। एचएम के नशे में होने की विधायक मुन्ना यादव ने पुलिस को सूचना दी थी। उसके बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया। इस बीच शराब के नशे में झूमते देख एचएम का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में स्थानीय लोगों ने हेडमास्टर से पूछा कि सर आपके कंधे पर सैकड़ों छात्र-छात्रा और दर्जनों शिक्षकों की जिम्मेवारी है, फिर ऐसा क्यों.. इस पर एचएम ने कहा कि पांच माह से वेतन बंद है, एमडीएम भी बंद है, कैसे स्कूल चला रहे हैं हम ही जानते हैं। मजबूरी में पी रहे हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्ता...