गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- गुरुग्राम। बुधवार दोपहर बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीसी मीणा ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद्भार ग्रहण कर लिया। पद्भार संभालने के बाद सबसे पहले उन्होंने शहरी विकास के प्रधान सलाहकार एवं सेवानिवृत्त मुख्य सचिव डीएस ढेसी से मुलाकात की। शाम को उन्होंने जीएमडीए अधिकारियों के साथ बैठक की। मौजूदा समय में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। विकास की नई योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। बता दें कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से जीएमडीए के सीईओ का पद रिक्त था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...