गाजीपुर, फरवरी 23 -- सैदपुर। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के बहरियाबाद अंडरपास के करीब शनिवार की देर रात करीब साढ़े सात बजे एक मीडिल स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मी की शव संदिग्ध हालत में मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही सीओ सैदपुर समेत कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस शव को लेकर सीएचसी पर पर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान शरीर पर एक भी चोट के निशान नहीं पाये गये। सम्भवना जताई गई किसी किसी वाहन द्वारा झटका लगने से उसकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस ने रात में ही शव को मर्चरी हाउस भेजवा दिया। बता दें कि सैदपुर कस्बे के वार्ड नम्बर चार रौजा द्वार निवासी 35 वर्षीया धर्मप्रसाद विक्रम क्षेत्र के भटौला गांव में स्थित मीडिल स्कूल में वर्ष 2015 में मृतक आश्रित पर चतुर्थ श्रेणी की नौकरी प...