बेगुसराय, जुलाई 19 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पत्रकार के विरूद्ध प्राथमिकी के विरोध में तेघड़ा अनुमंडल पत्रकार संघ के द्वारा प्रतिरोध मार्च निाला गया। शनिवार को निकाले गए प्रतिरोध मार्च में अनुमंडल के पत्रकारों के साथ कई राजनीतिक दलों व अन्य संस्थानों के लोग शामिल हुए। अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारों पर प्रशासनिक हमले बढ़ गए हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर राजद के कामदेव यादव, मकबूल आलम, सुरेन्द्र सिंह सीपीएम के उमेश कवि ने कहा कि सरकार पत्रकारों और बुद्धिजीवियों को रह रहकर जेल में डालने का काम कर रही है। सत्यम भारद्वाज अविनाश कुमार शीलू, एआईएसएफ के मो हसमत, नौजवान संघ के प्रदीप कुमार चिंटू, कांग्रेस के दीपक कुमार सिंह रंधीर मिश्रा, सरोज पासवान, राजद के जनार्दन यादव, एमएलसी प्रतिनिधि गोरे बाबा...