देहरादून, जून 19 -- सुभारती कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए ध्वनि एवं प्रकाश स्टूडियो का निर्माण बनाया जाएगा। गुरुवार को इसके निर्माण का शुभारंभ किया गया। कुलपति प्रो. हिमांशु ऐरन और कालेज के निदेशक शील कुमार शुक्ला ने पूजा अर्चना कर काम शुरू करवाया। डा. ऐरन ने बताया कि स्टूडियो में आधुनिक सुविधाएं होंगी। जिनमें पॉडकास्टिंग और पीसीआर यूनिट शामिल हैं, जो मीडिया प्रशिक्षुओं के लिए बहुत फायदेमंद होंगी। बताया कि ये छात्रेां के ज्ञान को बढाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...