गिरडीह, दिसम्बर 29 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। पचम्बा मिशन मैदान में पचम्बा थाना और मीडिया के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया एकादश ने पचम्बा थाना को 36 रन से हराकर जीत हासिल कर ली। मैच का उद्घाटन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने किया। मौके पर उन्होंने इस तरह के मैच के आयोजन पर खुशी जताते हुए कहा कि यह मैच जहां पत्रकारों और पुलिस को तनाव से मुक्ति देगा वहीं पुलिस और जनता के बीच संबंद्ध बेहतर होंगे। आज खेले गए मैच मे टॉस मीडिया के कप्तान इमरान आलम ने जीतकर बेटिंग लिया और निर्धारित पंद्रह ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये। मीडिया की ओर से मो युसूफ ने नाबाद 61, मो चाँद ने 34 और नीरज ने 31 रन की पारी खेली। पचम्बा थाना की ओर से सोनू बर्मा ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उत्तरी पचम्बा थाना की टीम 9 विकेट पर 116 रन ...