मधुबनी, मई 17 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। शहर के बाबू साहब चौक भराठ ड्योढ़ी वार्ड 14 स्थित मीडिया कर्मी अजय धारी सिंह के घर जाकर हमले कर उन्हें जख्मी करने के मामले में नगर पुलिस ने लाल पासवान सहित अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित ने आरोपितों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद दोबारा आकर शुक्रवार को तोड़फोड़ एवं लूटपाट करने का आरोप लगाया है। एसपी ने दोषी लोगों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार को अजय धारी सिंह अपने जमीन का बाउंड्री करवा रहे थे। इसी दौरान गौशाला चौक के लाल पासवान व कुछ अन्य लोगों के साथ आए और काम रोक दिया। गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। सिर और आंख पर चोटें आई है। बाद में लोगों ने उन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में घटना घट...