नई दिल्ली, जून 18 -- अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं और लंच हो या डिनर, कुछ भी खाने के बाद मीठा जरूर चखना पसंद करते हैं तो ये डेजर्ट रेसिपी आपको बेहद पसंद आने वाली है। दूध और मावे से बनी ये रेसिपी ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी है बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है। इस रेसिपी का स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद पसंद आता है। नरम ब्रेड के अंदर मावे की मीठी-खुशबूदार फिलिंग, का स्वाद इसे खाने वाले को लंबे समय तक याद रहता है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है ब्रेड मावा रोल।ब्रेड मावा रोल बनाने के लिए सामग्री -4 स्लाइस ब्रेड -1 कप मावा -1 कप दूध -8 पिस्ता -1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर -1 चुटकी ऑरेंज फूड कलर -घी -1 कप चीनी का बूरा -1/2 कप नारियल बूरा -8 काजू -8 बादामब्रेड मावा रोल बनाने का तरीका ब्रेड मावा रोल बनाने के लिए सबसे पह...