नोएडा, अगस्त 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में बुधवार की शाम मीट व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। किसी बात को लेकर तीन युवकों से व्यापारी का झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मूलरूप से समस्तीपुर बिहार का रहने वाला 31 वर्षीय खुर्शीद आलम पतवाड़ी गांव में रहता था। खुर्शीद पतवाड़ी के बाजार में मीट की दुकान चलाता था। पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम खुर्शीद दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने खुर्शीद पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। गंभीर हालत में खुर्शीद को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी संजू को ग...