चतरा, अप्रैल 14 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि । कान्हाचट्टी रूदूवा नदी मुख्य मार्ग के बगल में खुले मीट, मुर्गा का दुकान प्रत्येक रविवार लगाया जाता है। मुर्गा और मीट खरीदने के लिये लोग दूर दूर से आते हैं, लेकिन मुख्य सड़क के दोनों ओर अपनी गाड़ियों को लगा देते हैं, जिससे रविवार को आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां हमेशा जाम लग जाता है। गामीणों ने कई बार इसका विरोध किया लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ। गाड़ियों के दोनों ओर लग जाने के कारण कई बार यहां हादसा हुआ है। पूर्व में भी इसकी जानकारी प्रखंड प्रशासन को दिया गया था। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रखंड प्रशासन और थाना स्तर पर इसे हटाने की प्रक्रिया नहीं करते हैं तो यहां होने वाले सड़क दुर्घटना के जिम्मेवार भी...