बागपत, जनवरी 6 -- बागपत। खेकड़ा शहर के लोगों ने कलक्ट्रेट में सोमवार को शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि प्रेमपुरी लाइनपार मोहल्ला में दो मीट की दुकाने संचालित की जा रही है। दुकान स्वामी ने गंदगी फैला रखी है। कुत्ते घूमते रहते है जो हिंसक प्रवृत्ति के हो गए है। आस-पास में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। डीएम से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर अनुज शर्मा, राजेंद्र सिंह, अनुज कौशक, सतेंद्रपाल, कविता, रामनिवास आदि मौजूद रहे। 54 वाहन चालकों का किया नेत्र परीक्षण बागपत। सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय में सोमवार को स्कूली वाहनों के चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। 54 चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। जांच में चार वाहन चालक अनफीट पाए गए। इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नीतू शर्मा, यात्री कर अधिकारी स...