सहारनपुर, नवम्बर 4 -- खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ मंगलवार को भायला रोड स्थित चिकन की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान साफ सफाई नहीं मिलने पर टीम ने नाराजगी जताते हुए दो दुकानदारों को नोटिस देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार के नेतृत्व में टीम भायला रोड स्थित मुर्गे का मीट बेचने वाली दुकानों पर पहुंच औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अनियमितता मिलने पर मौके पर ही दो दुकानदारों को नोटिस जारी किया। महेश कुमार ने बताया कि न तो दुकानों पर सफाई थी और न ही मीट को ढक कर रखा गया था। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी की छापेमारी के चलते मीट कारोबारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा। कई विक्रेता अपनी दुकानों को बंद कर इधर-उधर हो लिए। खाद्य निरीक्षक ने...