गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र के राशिद अली गेट निवासी जुबैर की लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की आर्य नगर कॉलोनी में मीट की दुकान है। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को कॉलोनी निवासी छोटू अल्वी दुकान पर पहुंचा और दुकान बंद करने के लिए बोलने लगा। उनके द्वारा विरोध किए जाने पर उसने मारपीट करनी शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। जिस पर वह चला गया और कुछ देर बाद अपने छोटे भाई व भतीजों के साथ दोबारा दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि सबने मिलकर उनके साथ मारपीट की जिससे उन्हें काफी चोट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...