गोरखपुर, अगस्त 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मीटर लगाने के नाम पर जबदस्त खेल चल रहा है। हांसूपुर के रहने वाले सिंचाई विभाग के रिटायर सहायक अभियंता वेद प्रकाश के परिसर में लगा पुराना मीटर में रीडिंग स्टोर बताकर 10 हजार रुपए वसूल लिए। साथ मी परिसर में स्मार्ट मीटर लगा दिए। मीटर लगाने वाले कर्मचारी ने बताया कि मीटर में रीडिंग स्टोर हैं। 10 हजार रुपए मिल जाएंगे तो मीटर को नो डिस्प्ले कर दिया जाएगा। परिजन ने रुपए दिए, जब जुलाई माह का बिल आया तो वह परेशान हो गए। उनका 15 हजार रुपए बिल आ गया। टाउनहाल के एक्सईएन अंकित कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह से फ्री लग रहा है। पुराना मीटर उताकर परीक्षण खंड भेजा जाएगा। अगर मीटर में रीडिंग स्टोर रहती है तो उसे उपभोक्ता के बिल में दर्ज कर नया बिल बनाया जाएगा। मामले की जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...