अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़। दीनदयाल अस्पताल परिसर में बने आवासों में विद्युत मीटर लगवाने के आदेश हुए, पर अतिरिक्त बिजली फूंकने के लिए रिकवरी की कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत पर शासन ने जांच के आदेश दिए हैं। एडी हेल्थ अब प्रकरण की जांच करेंगे। प्रकरण के संबंध में फायर ब्रिगेड कॉलोनी निवासी अनिवाश से शिकायत की थी। इसमें कहा कि अस्पताल परिसर में रह रहे कर्मचारियों द्वारा छह वर्षों से सामान्य दरों पर अतिरिक्त विद्युत भार उपयोग किया जा रहा है। कुछ कर्मचारी दो-दो एसी लगाए हुए हैं। अस्पताल प्रशासन ने आवासों पर विद्युत मीटर लगवाने के आदेश तो कर्मचारियों को दे दिए पर, रिकवरी नहीं हुई। एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...