हाथरस, नवम्बर 28 -- मीटर रीडर बताएंगे ओटीएस के फायदे, कितनी मिलेगी बकायेदार को छूट -(A) मीटर रीडर बताएंगे ओटीएस के फायदे, कितनी मिलेगी बकायेदार को छूट ओटीएस में बकाया वसूलने को विधुत सखी, रीडरों की ली जा रही मदद एक दिसंबर से तीन चरणों में शुरू होगी ओटीएस, बकायेदारों से किया जा रहा संपर्क हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। बिजली विभाग में ओटीएस की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे मीटर रीडर रीडरों को निर्देश दिए गए हैं। कि ओटीएस के प्रचार प्रसार में जुट जाएं। साथ ही बकायेदार को बिल देने के साथ यह भी बताएंगे उन्हें इस बिल में कितनी छूट का लाभ मिलेगा। ओटीएस में बकाया को वसूलने के लिए विधुत सखी, ऑनलाइन के अलावा रीडरों की मदद ली जाएगी। एक दिसंबर से शुरू होने वाली ओटीएस का तीन चरणों में क्रियान्वयन किया जाएगा। साथ ही सूची बनाने के साथ विभागीय अधिक...