बदायूं, नवम्बर 19 -- बदायूं। मीटर रीडरों की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को ज्यादा बिजली बिल आने और बिलिंग में गलतियों जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि मीटर रीडर बिना मीटर देखे ही अनुमान के आधार पर बिल बना देते हैं। जिससे उपभोक्ताओं पर भारी बिल का बोझ पड़ता है। गलत रीडिंग के कारण उपभोक्ताओं को शिकायत करने पर भी विभाग की ओर से कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिलता और उन्हे ज्यादा रुपये चुकाने पड़ते हैं। लोगों का कहना है कि शिकायत करने पर भी मीटर रीडरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है,जिससे उनकी मनमानी लगातार बढ़ रही है। शहर में पार्किंग का अभाव,वाहनों से लग रहा जाम बदायूं। शहरी क्षेत्र में स्थायी पार्किंग के अभाव में वाहन चालक जगह-जगह अपना वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे शहर में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम में फंसने ...