जहानाबाद, अगस्त 1 -- अरवल निज संवाददाता। जिले के मीटर रीडरों ने समायोजन के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा है। मीटर रीडरों ने कहा कि वर्ष 2013 से अब तक घर-घर जाकर बिलिंग और राजस्व वसूली का कार्य करते आ रहे हैं। अचानक सरकार के द्वारा प्रीपेड मीटर की योजना लाने से हमारे सामने बेरोजगारी और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संदर्भ में राज्य कमेटी के द्वारा कई बार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पत्र दिया गया है। संघ की जिला कमेटी के द्वारा मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, सांसद और जिले के सभी विधायकों को आवेदन देकर अपनी जर्जर स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। अगर 5 अगस्त तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जवाब देही बिहार सरकार और ऊर्जा मंत्री की होगी। साथ ही सभी 19500 कर्मी परिजन सहित...