विकासनगर, फरवरी 18 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार को पहाड़ी गली के पास लगे मीटर बॉक्स में आग लग गई। इससे 15 मीटर जलकर राख हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग से काफी देर तक पहाड़ी गली के पास अफरा-तफरी का महौल बना रहा। आग लगने का कारण मीटर में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। ऊर्जा निगम ने पहाड़ी गली के पास खंभे पर मीटर बॉक्स लगा रखा था। बॉक्स के अंदर 15 बिजली के मीटर लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि एक मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से पहले उसमें आग लगी। उसके बाद सभी मीटर जलकर राख हो गए। उधर, मीटर बॉक्स की आग की लपटें देख पहाड़ी गली चौक में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी। इसके बाद मौके पर पहु...