आरा, दिसम्बर 26 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता । बिजली कम्पनी ने चोरी से बिजली जलाने के खिलाफ अभियान तेज करते हरिगांव व खाकोबांध में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दोनों गांवों के दो -दो घरों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा, जिसके बाद चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद केस कर जुर्माना और बकाया राशि का बोझ डाला है। हरिगांव में छापेमारी दल ने सुरेश सिंह पर 15,892 रुपये बकाये के कारण कनेक्शन पहले ही काटने के बावजूद एलटी लाइन में सीधे तार जोड़कर हुकिंग टोका फंसाकर बिजली चोरी करते पाने पर 12,045 रुपये का जुर्माना लगाया है। दूसरी कार्रवाई में अनीता देवी के घर पर दिनेश सिंह द्वारा मीटर से पहले ही सर्विस वायर काटकर उसे बायपास करने पर 20,752 रुपये की राजस्व हानि पकड़ी है। फिर बिहिया थाना क्षेत्र के खाकोबाँध में शिव सिंह को मीटर बाईपास कर 1071 वाट क...