मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मीनापुर प्रखंड के नेउरा विद्युत सेक्शन के मदारीपुर कर्ण के वार्ड 13 में नल जल योजना का मोटर बिजली मीटर को बाइपास कर चलाया जा रहा है। इसका फोटो रविवार को वायरल हो गया। इसकी जानकारी होने पर विद्युत कंपनी के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जेई नेउरा ने जांच शुरू कर दी है। भौतिक सत्यापन के बाद मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मीटर सरकारी योजना के लिए संचालित हो रहा है। इससे विद्युत से उत्पन्न राजस्व की भरपाई के साथ मीटर धारक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...