लखनऊ, सितम्बर 30 -- निगोहां, संवाददाता। निगोहां में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ठेकेदार के कर्मचारियों पर उपभोक्ताओं से धन उगाही का आरोप लगा है। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत पर एक्सईएन ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। मोहनलालगंज के दहियर निवासी संतोष श्रीवास्तव के मकान में लगा मीटर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया था। आरोप है कि शिकायत पर मीटर बदलने पहुंचे कर्मचारी ने उनसे दो हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने रिश्वत देने से मनाकर दिया। जिस पर कर्मचारी मीटर लगाए बिना ही वापस चले गये। इसी तरह मोहनलालगंज कस्बे के रामू शुक्ल ने आरोप लगाया कि उनके घर मीटर लगाने पहुंचा कर्मचारी रुपए मांगने लगा। एक्सईएन श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...