देवघर, दिसम्बर 9 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर तीन नबी बक्स रोड, कब्रिस्तान के पास रहने वाले लगभग पचास होल्डिंग का बिजली बिल गड़बड़ आ रहा है। खपत से अत्यधिक बिजली बिल आने पर सोमवार को कई महिलाएं पूर्व पार्षद शबाना परवीन के साथ विभाग के कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी से मिली। महिलाओं ने कार्यपालक अभियंता को बताया कि जब तक पुराना बिजली मीटर था तब तक बिल ठीक आ रहा था लेकिन जब से नया मीटर लगा है तब से बिजली बिल अचानक से बढ़ कर आ रहा है। कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी को पूर्व पार्षद शबाना परवीन ने समस्या को विस्तारपूर्वक बताया। समस्या का समाधान करने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पढ़ने के बाद कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी ने आश्वासन दिया कि सभी के मीटर की जांच करा उचित कार्रवाई करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...