मधुबनी, मई 16 -- मधुबनी, निज संवाददाता। मिस यूनिवर्स बिहार का खिताब जीतने के बाद डा. शांभवी झा गुरुवार को जब अपने गृह जिला पहुंचीं तो उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। शहर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में डा. शांभवी को सम्मानित किया गया। मिथिला की इस बेटी की सफलता पर जिले भर में खुशी की लहर है। वक्ताओं ने कहा कि डा. शांभवी झा ने न सिर्फ मधुबनी और मिथिला का बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। उनके आत्मविश्वास, मेहनत और प्रतिबद्धता से आज लाखों बेटियों को प्रेरणा मिल रही है। शांभवी मूल रूप से कलुआही प्रखंड के बरदेपुर गांव की रहने वाली हैं। वह बड़ौदा में पली-बढ़ीं और वर्तमान में वहीं डेंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उनके पिता जितेंद्र झा और मां नीली झा शिक्षा जगत से जुड़े हैं। उनकी छोटी बहन अनुष्का आईआईिटयन हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...