रुडकी, सितम्बर 1 -- सालियर स्थित बाबूराम डिग्री कॉलेज में सोमवार को नए छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में अंजलि धीमान को मिस और शाहजेब को मिस्टर फ्रेशर का खिताब दिया गया। कालेज के प्रबंध निदेशक जलज गौड़ एवं उपाध्यक्ष रोहन गौड़ ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर आशीष कुमार, अनूप, नेहा सैनी, डॉ ज्योति, डॉ रंजना रानी, डॉ कंचन बाला, सरमोर सैनी, महिमा कसाना, शबनम, रोहित, योगेश कश्यप, तपोनिधि भारद्वाज, अमित सेठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...