रांची, जून 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के इतिहास विभाग में स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों लिए सोमवार को विदाई और प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्नातक अंतिम वर्ष के रितेश, रिया पांडेय और शिल्पी कुमारी ने भी अपने विचार साझा किए। खुशी, नेहा, मुस्कान, रानी, श्रुति और पलक ने नृत्य प्रस्तुति दी। समारोह में मिस फेयरवेल खुशी और मिस्टर फेयरवेल रोशन बने। जबकि, मिस्टर फ्रेशर मनीष और मिस फ्रेशर प्रिया चुनी गईं। विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अगर अपने जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को आत्मसात करे लें, तो सफलता पाने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंन...