देहरादून, जुलाई 3 -- सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से गुरुवार को सेंटरियो मॉल में मिस उत्तराखंड-2025 के सब कॉन्टेस्ट मिस टैलेंटेड और मिस बॉलीवुड का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अभिनय, नृत्य और गायन में प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में देहरादून सहित, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल आदि जगहों की युवतियों ने हिस्सा लिया। सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि इसी माह मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। पहली बार मिस उत्तराखंड की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में सीधे प्रवेश का मौका मिलेगा। मौके पर फिल्म अभिनेता अनिल शर्मा, मिस टैलेंटेड 2024 भूमि शर्मा, मिस उत्तराखंड ऐश्वर्या बिष्ट, मिस उत्तराखंड उपविजेता 2024 वंशिका नेगी, अभिनेता बलराज नेगी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...