गाज़ियाबाद, जून 29 -- गाजियाबाद। डासना के सुंदरदीप यूनिवर्सिटी में रविवार को बीबीए और बीकॉम के छात्रों के विदाई समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दीप्ति तोमर, महक चौधरी, कार्तिक त्यागी, अभय मेहता को मिस एवं मिस्टर फेयरवेल चुना गया। दीपांशु तोमर, दृष्टि सिंह, सुहैल चौधरी एवं रूपा यादव टैलेंटेड का खिताब मिला। वहीं, लीजा, कोमल सिंह और निखिल यादव एवं अनुपमा सिंह को मिस एवं मिस्टर हैंडसम चुना गया। डॉ. रवि प्रसाद ने अतिथियों का सम्मान किया। चांसलर महेंद्र अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, डॉ. प्रसनजीत कुमार, पीयूष श्रीवास्तव, राजीव रतन, डॉ. दीपा कंवर, सुभाष शर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...