नोएडा, सितम्बर 28 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-68 में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले कारोबारी की कार चोरी हो गई। उसने पूर्व में कार की मरम्मत करने वाले मिस्त्री पर चोरी का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर फेज-तीन थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दिलीप त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उनकी पिछले दिनों टाटा ऐस मॉडल की कार चोरी हो गई। इसी बीच सुपरवाइजर के पास पूर्व मिस्त्री अवधेश का फोन आया कि कार उसके पास है। वह और उसके जीजा कार को लेकर आए थे। दोनों गांव में कार को चला रहे हैं। दिलीप ने बताया कि दो साल पहले तक अवधेश उनके पास मिस्त्री का काम करता था, लेकिन वह वाहनों के पार्ट्स और साइलेंसर चोरी कर बेचता था। चोरी का पता करने पर अवधेश को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसी नाराजगी में उसने कार्यालय के बाहर खड़ी कार को निशाना बनाया है।...