अमरोहा, अक्टूबर 13 -- हसनपुर। टेंपो ठीक कराते समय किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद मिस्त्री ने टेंपो चालक के सिर में टामी मार दी। चालक बुरी तरह घायल हो गया। घायल हालत में पीड़ित कोतवाली पहुंचा और आरोपी मिस्त्री के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी दानिश पुत्र शमशाद टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार की देर शाम वह नगर के कनेटा अड्डे पर अपने टेंपो को ठीक करा रहा था। इसी दौरान टेंपो ठीक कर रहे मिस्त्री से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप के मुताबिक मिस्त्री ने टेंपो चालक के सिर में लोहे की टामी उठाकर मार दी। टेंपो चालक बुरी तरह घायल हो गया। कस्बा इंचार्ज रामप्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ...