मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- कस्बा भोकरहेड़ी में बस स्टेण्ड के पास बिजली उपकरण मरम्मत की दुकान पर कुछ युवकों ने मिस्त्री के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ कर दी। विवाद एक पंखे की मरम्मत को लेकर हुआ। घटना को लेकर हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी राजीव अपनी दुकान पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की मरम्मत करता है। राजीव ने बताया कि शाम के समय कस्बा निवासी दुसरे संप्रदाय का युवक दुकान पर पहुंचा और घर का पंखा सही से नहीं चलने की शिकायत की। राजीव ने उसे पंखा लाने को कहा ताकि दोबारा ठीक किया जा सके। आरोप है कि इसी बात पर युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी।विरोध करने पर आरोपी धमकी देकर चला गया और थोड़ी देर बाद अपने भाईयों के साथ वापस आया। आरोपियों ने मिलकर राजीव के साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ कर दी। हंगामा बढ़ता देख ...