मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- बाइक की चैन टूटने का बहाना बनाकर एक युवक मिस्त्री की बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव बसेडी निवासी दीपक कुमार कम्हेडा अड्डे पर बाइक रिपेयंरिंग की दुकान करता है। मिस्त्री ने बताया कि सोमवार की दोपहर उसकी दुकान पर एक युवक आया और कहने लगा कि मेरी बाइक की खाईखेडी के रास्ते पर चैन टूट गयी है। अपने किसी लड़के को भेजकर ठीक करा दो। मिस्त्री ने अपनी सीडी डीलक्स बाइक लेकर अपने दूसरे मिस्त्री अंकुश को उसके साथ भेज दिया। आरोप है कि खाईखेड़ी में बाल्मिकी रास्ते पर चेले को आरोपी युवक खड़ा करके चालाकी से बाइक ले गया। पीड़ित मिस्त्री ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...