गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने मिस्ट्री बॉक्स ऐप के झांसे में लेकर एक महिला 60 हजार 967 रुपये की ठगी कर डाली। शिकायत के बाद साइबर क्राइम पश्चिम ने आईपीसी की धाराओं 419 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मण विहार निवासी 44 वर्षीय पम्मी देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हाई बॉक्स नामक एक ऐप प्ले स्टोर पर देखा। यह ऐप एक'मिस्ट्री बॉक्स ई-कॉमर्स कंपनी के रूप में प्रचारित की गई थी, जिसमें यूजर्स को मिस्ट्री बॉक्स खरीदने होते थे। दावा किया गया कि बॉक्स से प्रोडक्ट निकलने पर, यदि पसंद आए तो डिलीवरी मंगवा सकते हैं। यदि कुछ न निकले तो उस प्लान को रीसेल कर सकते हैं। पम्मी देवी ने ऐप में पैसा लगाना शुरू किया और शुरुआत में उन्हें कथित तौर पर अच्छा मुनाफा भी हुआ। हालांकि, जब उन्होंने अपनी कमाई निकालने ...