हल्द्वानी, दिसम्बर 15 -- हल्द्वानी, संवाददाता। दानपुर प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित मिस्टर एंड मिस कुमाऊं नेक्स्ट सुपरमॉडल 2025 (सीजन-2) के ऑडिशन सम्पन्न हो गए हैं। शिवान्या इवेंट्स की ओर से गोल्ड फन पार्क एंड रिजॉर्ट भुजियाघाट में ऑडिशन कराये गए। इसमें कुमाऊं मंडल के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जूरी पैनल में रोहित सिंह दानू (एमटीवी फेम), रिशिका कोहली और आरती टम्टा शामिल रहे। उन्होंने मॉडल्स का मूल्यांकन ग्रूमिंग, आत्मविश्वास और मंच प्रस्तुति के आधार पर किया। मोनिका, ज्योति, आयुष, हरि सहित कई मॉडल्स ने दमदार प्रस्तुति दी। इवेंट मैनेजर महक चावला के नेतृत्व में ऑडिशन सफल रहा। प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 21 दिसंबर 2025 को आईटीसी फॉर्च्यून वॉकवे मॉल हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...