बागपत, दिसम्बर 14 -- रंछाड़ के किसान धारा सिंह का बेटा ऋषिपाल सिंह दिल्ली मुख्यालय में सीआईएसएफ में कांस्टेबिल पद पर तैनात हैं। ऋषिपाल ने बीती सात दिसंबर को जयपुर शहर में इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेश एशोसियेशन के तत्वाधान में हुई छठी मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियंनशिप के 65 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक जीता और साथ ही मिस्टर इंडिया का खिताब भी जीता हैं। ऋषिपाल सिंह ने बीते वर्ष भी ऑल इंडिया पुलिस मीट बॉडी बिल्डिंग चैम्पियंनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। खिताब जीतकर रविवार को अपने गांव आये ऋषिपाल सिंह का ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार भव्य स्वागत करके पूरे गांव में घुमाया। उसे शॉल उढ़ाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सुधीर तोमर, राजू तोमर सिरसली, विनोद तोमर, ओमबीर तोमर, रविंद्र हट...