देहरादून, नवम्बर 26 -- देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशंस और रीजे इवेंट्स की ओर से पहली बार मिसेज उत्तराखंड - 2025 का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में सिनमिट के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मिस उत्तराखंड का सफल आयोजन किया जा रहा है। राजीव मित्तल ने कहा कि इस मंच का उद्देश्य महिलाओं को अपनी प्रतिभा, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का एक नया अवसर देना है। रीजे इवेंट्स की डायरेक्टर ऋतु बहुगुणा ने बताया कि मिसेज उत्तराखंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी हैं और अब तक 50 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। जिनको शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे, जबकि दिसंबर में ही मिसेज उत्तराखंड 2025 का ग्रैंड फिनाले होगा।

हिंदी हिन्दु...