मधुबनी, नवम्बर 29 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रौलिया गांव में पिछले सप्ताह भर से तनाव की स्थिति बनी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के मो. एहसान के पुत्र मो. तबरेज पर एक हिंदू लड़की को भगाने का आरोप है। जबकि लड़की की शादी तय थी। स्वजनों ने बाबूबरही थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। लगातार लड़की भगाने की बढ़ती घटनाओं को लेकर स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग गहरी चिंता जता रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। तनावपूर्ण माहौल को नियंत्रित करने को निगरानी रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...