बगहा, नवम्बर 23 -- बगहा। खेती के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन, मशरूम का उत्पादन कर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा मिट्टी जांच कर रासायनिक खादों का प्रयोग भी उत्पादन बढ़ाने में सहायक होगा। उक्त बातें प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्रीकांत आनंद ने कहीं। वे शनिवार को बगहा दो प्रखंड के नौरंगिया दरदरी पंचायत के केरई में आयोजित किसान चौपाल को के दौरान किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान किसानों को रबी सीजन में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषि के नई तकनीक व उन्नत बीज की भी जानकारी दी गई। कृषि में यंत्रीकरण से जुड़े योजनाओं की भी जानकारी देते हुए किसानों को प्रोत्साहित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...