सीतापुर, अगस्त 29 -- मिश्रिख, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य के हुए उपचुनाव में अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित सीमा भार्गव के शपथग्रहण समारोह का आयोजन गुरुवार को सीताकुंड तीर्थ परिसर में पर्यटन मंत्री ठाकुर जय बीर सिंह की अगुवाई में हुआ। इस मौके पर तीर्थ पुरोहित ने सतयुग कालीन महर्षि दधीचि के त्याग तपस्या व देवता इन्द्र को अपने शरीर की हड्डियों के दान के बारे में पूरे इतिहास का बखान किया। दधीचि कुन्ड तीर्थ के परिसर व चारों ओर हुए अतिक्रमण को हटाने की पुरजोर मांग करते हुए तीर्थ के प्रदूषित जल को निकालने की मांग की। नगरपालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा भार्गव को एसडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र ने अध्यक्ष पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथग्रहण के बाद पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने कहा कि महर्षि दधीचि की तपोभूमि ऋषियों की पावन धरा है...