दरभंगा, जनवरी 14 -- अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र के हरियठ प्रीमियम लीग मैच के तीसरे दिन मंगलवार को मिश्रा इलेवन पटना की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर सिरहा (नेपाल) की टीम को 52 रनों के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना जगह बनाने में कामयाब रहा। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिश्रा इलेवन ने निर्धारित बीस ओवर में 212 रन बनाकर प्रतिद्वंदी सिरहा इलेवन को जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरे सिरहा इलेवन की टीम ने बड़े स्कोर का सामना करते हुए छः विकेट खोते हुए मात्र 160 रन ही बना सके। अर्ध शतकीय पारी खेलनेवाले विजेता टीम के कप्तान अनस शेख को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। जिन्होंने प्रतिद्वंदी के दो विकेट भी झटके। पंसस शकील अहमद के हाथों तत्क्षण ही अनस शेख को मैन ऑफ दी मैच के लिए पुरस्कृत भी किया गया। आयोजन समिति के ...